शुक्रवार, 19 मार्च 2010

जीवन

जीवन Life
इस जीवन का हर दिन एक कोरा कागज है। इस कागज पर श्वास रूपी स्याही और समझ रूपी कलम से आप जो चाहे लिख सकते हैं। - प्रेम रावत

अपने जीवन को सेवा, संतोष, स्वाध्याय, सिमरन, सत्यता, पुरुषार्थ और सहृदयता के आभूषणों से सजा लीजिये।
जीवन का सच्चा आनंद पाने के लिए उसे समय के किनारे पत्ते पर पड़ी ओस की भांति हलके-हलके नाचने दो।
जीवन एक इन्द्रधनुष की तरह है। आपको इसके रंगों को प्रस्तुत करने के लिए सूर्य और बारिश दोनों की जरुरत है।
तैरते हुए बादल जब मेरे जीवन में प्रवेश करते हैं तो उनका उद्देश्य बारिश या तूफ़ान नहीं होता बल्कि मेरे सूरज ढले हुए आसमान में रंग भरना होता है। - रविन्द्रनाथ टैगोर


जीवन एक विदेशी भाषा की तरह है जिसे सब लोग नहीं समझ पाते हैं। - क्रिस्टोफ़र मिरले

जीवन दो चीजों का नाम है, एक जमी हुई नदी और दूसरी धधकती हुई ज्वाला। धधकती हुई ज्वाला ही प्रेम है। - खलील जिब्रान

बूंद की सार्थकता इसी में है कि उसका अस्तित्व नदी में विलीन हो जाए। -अल गजाली

जीवन निकुंज में तुम्हारी रागिनी बजती रहे, सदा बजती रहे। ह्रदय कमल में तुम्हारा आसन विराजित रहे, सदा विराजित रहे। -रविन्द्र नाथ टैगोर

खाने और सोने का नाम जीवन नहीं। जीवन नाम है सदैव आगे बढ़ने का। - प्रेमचंद

जीना भी एक कला है, बल्कि कला ही नहीं तपस्या है। - हजारी प्रसाद द्विवेदी

जीवन विकास का सिद्धांत है, स्थिर रहने का नहीं। - जवाहरलाल नेहरू

मौत जब तक नजर नहीं आती।

जिन्दगी राह पर नहीं आती।। - जिगर

जीवन एक बाजी की तरह है। हार-जीत तो हमारे हाथ में नहीं है, पर बाजी का खेलना हमारे हाथ में है। -जेरेमी टेलर

जीवन का रहस्य भोग में नहीं, पर अनुभव के द्वारा शिक्षा-प्राप्ति में है। - विवेकानंद

मनुष्य जीवन अनुभव का शास्त्र है। -विनोबा भावे

जो दूसरों के जीवन के अंधकार में सुख का प्रकाश पहुंचाते हैं, उनका इस संसार से कभी नाश न होगा, वे अमर हैं। -स्वेट मार्डेन

जीवन की लम्बी यात्रा में,

खोये भी हैं मिल जाते,

जीवन है तो कभी मिलन है,

कट जाती दुःख की रातें।

- जयशंकर प्रसाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.